जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग द्वारा प्रवर्धन 2025 का आयोजन किया गया, जिसका समापन संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के साथ हुआ। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो.गौतम सूत्रधार, उनकी पत्नी इन्द्राणी सूत्रधार, डॉ. आर. पी. सिंह (डीन, छात्र कल्याण), तथा डॉ. मधु सिंह (विभागाध्यक्ष, विद्युत अभियांत्रिकी) उपस्थित रहे।विद्युत अभियांत्रिकी सोसाइटी के प्रभारियों -डॉ. आलोक प्रियदर्शी, डॉ. मृणाल कांतिक सरकार, डॉ. रवि भूषण, और डॉ. सिमान्त कुमार सामल ने सभी विशिष्ट अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।समारोह की शुरुआत प्रवर्धन के अंतर्गत आयोजित विभिन्न तकनीकी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करने के साथ हुई। इलेक्ट्रोस्पेक्शन में अनुराग और रंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि...