जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर ने स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार सिंह तथा सीसीए इंचार्ज नीलांजन मित्रा के मार्गदर्शन में हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन निगम प्रकाश, डॉ. नवीन कुमार वेलदुर्थी (नोडल अधिकारी, स्वच्छता ही सेवा) तथा डॉ. अजय कुमार (एनआईटी जमशेदपुर) द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक कर्तव्य भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...