फरीदाबाद, अक्टूबर 11 -- फरीदाबाद। नगर निगम प्रशासन ने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनी और सेक्टर एरिया को एलईडी लाइट से रोशन करने और सौंदर्यीकरण के लिए तिरंगा लाइट लगाने की योजना को मंजूरी दी है। इसके लिए तीन करोड़ 32 लाख रुपये का बजट मंजूर किया गया है। अगले माह से इस कार्ययोजना पर काम शुरू होने की उम्मीद है। निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है। नगर निगम प्रशासन जीवन नगर पार्ट-दो गौंछी के मुख्य बाजार 33 फीट रोड वार्ड नंबर-दो में आठ मीटर लंबी तिरंगा सजावटी लाइट लगाएगा। इस कार्ययोजना के लिए 44 लाख 80 हजार 51 रुपये का बजट मंजूर हुआ है। वार्ड नंबर-पांच में भोपाल से दीपक वाली गली में एलईडी लाइट के साथ आठ मीटर लंबे तिरंगे सजावटी पोल लगाए जाएंगे। इन पर 13 लाख 80 हजार 501 रुपये खर्च होंगे। डिस्पेंसरी सोहना रोड 33 फीट रोड स...