मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- मुजफ्फरपुर/कांटी, हि.टी.। नगालैंड से एके-47 तस्करी के नेटवर्क पर एक बार फिर से गुरुवार को एनआईए की टीम ने उत्तर बिहार में दबिश दी। मामले में जेल में बंद पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन इलाके के अहमद अंसारी, मुजफ्फरपुर में जैतपुर थाना क्षेत्र के पखरैरा निवासी विकास कुमार, कुढ़नी थाना क्षेत्र के मनकौली गांव निवासी मुखिया पुत्र देवमनी कुमार और हाजीपुर के अंजानपीर मोहल्ला के सत्यम कुमार से जुड़े लोगों के घरों पर छापेमारी की गई है। मुजफ्फरपुर के पानापुर करियात थाना क्षेत्र के अर्रा गांव में गोलू ठाकुर और उससे जुड़े रवींद्र के घर पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की। टीम ने गोलू के घर की सुबह पांच बजे से तलाशी शुरू की जो दिन के 11 बजे तक चली। इस दौरान गोलू से एनआईए के अधिकारियों ने विकास से जुड़ाव के बारे में गहनता से पूछताछ की। ए...