देवरिया, सितम्बर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर दो दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर बालक- बालिका एथलेटिक्स व जूनियर खो-खो बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 25 सितम्बर को रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं 26 सितम्बर को जूनियर बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा विजेता व उपविजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क है। प्रत्येक खिलाड़ी को अनिवार्य रूप से आयु के लिए आधार कार्ड, जन्म पात्रता प्रमाण पत्र व संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...