बोकारो, नवम्बर 11 -- गोमिया, प्रतिनिधि। नेहरू क्रीड़ा स्थल स्वांग गोमिया में बोकारो जिला एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में खेलो झारखंड अस्मिता एथलेटिक्स लीग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के 14 वर्ष से कम और 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। यह खेलकूद प्रतियोगिता राज्य स्तर पर नए खिलाड़ियों की खोज (टैलेंट सर्च) के उद्देश्य से आयोजित की गई है। आयोजकों ने बताया कि इस लीग के माध्यम से चयनित प्रतिभागियों को ऑल इंडिया इंटर डिस्ट्रिक्ट मीट में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता के दौरान खेल प्रेमियों और अभिभावकों की भी अच्छी उपस्थिति रही, जिन्होंने खिलाड़ि...