विकासनगर, सितम्बर 11 -- सरस्वती विद्या मंदिर बाबूगढ़ में संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में सरस्वती विद्या मंदिर बाबूगढ़ प्रथम स्थान पर रहा। प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट, संकुल प्रमुख मनोज रयाल प्रधानाचार्य, एसवीएम इंका मसूरी, प्रांत खेल संयोजक रविन्द्र रावत, राकेश मेंदोला, चंद्र प्रकाश शर्मा आदि के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देहरादून संकुल के सभी विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अंडर-19 सौ मीटर दौड़ में अंशिका, अंडर-14 की सौ मीटर दौड़ में रोहन चौहान, चार सौ मीटर दौड़ में अभि वर्मा...