गाज़ियाबाद, मई 9 -- गाजियाबाद, संवाददाता। डीपीएसजी स्कूल मेरठ रोड में शुक्रवार को एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें 19 स्कूलों के युवा एथलीटों ने भाग लेते हुए अपना दम दिखाया। डीपीएसजी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ विनोद कुमार ने बताया कि एथलेटिक्स मीट में 19 स्कूलों के कल 392 एथलीटों ने भाग लिया। अंडर 17 में लड़कों की श्रेणी में रयान इंटरनेशनल स्कूल के देव मलिक ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि अंडर 17 में ही लड़कियों में ईस्ट प्वाइंट स्कूल की टीना ने गोल्ड हासिल किया। अंडर 17 में शॉट पुट में लड़कों में मेजबान स्कूल के ओम चौधरी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं लड़कियों की श्रेणी में ही मेजबान स्कूल की गोरी गोयल ने बाजी मारी। अंडर 17 में लॉन्ग जंप इवेंट में रयान इंटरनेशनल स्कूल के मेघांश ने पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा अंडर 17 में लड़कों के 4...