आगरा, नवम्बर 11 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। सेंट जॉन्स कॉलेज की दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स मीट-2025 का भव्य शुभारंभ मंगलवार को हुआ। कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित हो रही मीट में छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। पहले दिन हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में कॉलेज के छह सौ से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। वार्षिक एथलेटिक्स मीट-2025 का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह किया। उन्होंने छात्रों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में पूर्ण उत्साह के साथ प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने भाला फेंक (बालक-बालिका वर्ग), लंबी कूद (बालक-बालिका वर्ग), गोला फेंक (बालक-बालिका वर्ग), ऊंची कूद (बालक-बालिका वर्ग), 1500 मीटर बालक वर्ग और 100 मीटर बाधा दौड़ (बालक-बालिका वर्ग) ने प्रतिभाग किया। बालकों के साथ-साथ बालिकाओं ने भी जोश और साहस ...