रांची, नवम्बर 15 -- रांची। डीपीएस रांची की टीम डीपीएस रणपुर, हरिद्वार में 13-14 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय इंटर डीपीएस एथलेटिक्स मीट ब्वॉयज (ओपन) में उपविजेता बनी। प्रतियोगिता में देशभर के 43 डीपीएस स्कूलों ने भाग लिया। रुद्र साही ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता। ओमकार श्रेष्ठा ने हाई जंप में रजत पदक व डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता। रिले टीम रुद्र साही, गणेश कुमार साह, आर्यन महाली और प्रत्यूष तिग्गा ने कांस्य पदक जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...