वाराणसी, जनवरी 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सेवाज्ञ संस्थानम् की तरफ से आयोजित महामना महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को बीएचयू में एथलेटिक्स प्रतियोगिता में युवाओं ने जोश दिखाया। प्रतियोगिता में 350 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर खेल भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत जूनियर-सीनियर और बालक-बालिका वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर एवं 800 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। बीएचयू के क्रीड़ा परिषद महासचिव प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. हरेंद्र कुमार राय ने आयोजन की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला। सेवाज्ञ संस्थानम् के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ. श्यामजी सिंह और महानगर संयोजक शिवम् पाण्डेय भी इस दौरान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...