भभुआ, अक्टूबर 9 -- जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन उत्साहपूर्ण सम्पन्न (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का दूसरा दिन गुरुवार को जगजीवन स्टेडियम में उत्साहपूर्ण सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। इसकी शुरुआत शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक ओम प्रकाश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की। विभिन्न खेल मैदानों में एथलेटिक्स, खो-खो और फुटबॉल सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। एथलेटिक्स का संचालन संयोजक कबीर अली एवं टेक्निकल पदाधिकारियों के नेतृत्व में किया गया। खो-खो प्रतियोगिता का संचालन संयोजक कमलेश कुमार और उनकी टीम ने किया। जबकि फुटबॉल मुकाबले का आयोजन श्रीमती उदासी देवी अखलासपुर खे...