शामली, सितम्बर 19 -- शामली। शामली के एथलीट्स ने 60वीं यूपी स्टेट जूनियर ओपन व अंडर-23 एथलेटिक्स चौंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों ने कुल चार स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक हासिल किए। एथलेटिक्स एसोसिएशन शामली के सचिव जबरसिंह खैवाल ने बताया कि जनपद के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अलग-अलग इवेंट्स में पदक जीतकर जिले की शान बढ़ाई है। आयुषी चौधरी, पुत्री संजय कुमार (गांव रंगना) ने अंडर-23 वर्ग में 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। निपम चौहान, पुत्री शिवकुमार (गांव पावटी कला) ने अंडर-20 वर्ग में 100 मीटर में स्वर्ण और 200 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया। डिंपी सैनी, पुत्री सुशील सैनी ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीता। अंजुम चौधरी, पुत्री सुनील चौधरी (गांव लपराना) ने अंडर-20 वर्ग में ऊंची कूद में रजत पद...