भदोही, अक्टूबर 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एक अक्टूबर को सुबह सात बजे काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रावास मैदान में होगा। इसमें 12 एवं 14 आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। खेल सचिव कैलाश नाथ पाल ने बताया कि केएनपीजी कालेज छात्रावास मैदान में खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें 12 और 14 वर्ष बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में खिलाड़ी दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, जेबलिंग थ्रो खेल में प्रतिभाग करेंगे। विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...