भदोही, जनवरी 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सब जूनियर बालक-बालिका वर्ग एथलेटिक्स खिलाड़ियों का चयन गुरुवार को हुआ। इसमें चयनित खिलाड़ियों का मंडलीय चयन ट्रायल्स दो जनवरी शुक्रवार को होगा। इसमें चयनित खिलाड़ी मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उप क्रीड़ाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सौ मीटर लंबी दौड़ में पिपरीस निवासी अंश कुमार, दो सौ मीटर लंबी दौड़ में सुंदरवन निवासी शनि बिंद, चार सौ मीटर लंबी दौड़ में कुंवरपुर निवासी मुकेश चौहान, आठ सौ मीटर लंबी दौड़ में अंकिता यादव कुसौड़ा, दो हजार मीटर लंबी दौड़ में नीरज पाल का चयन हुआ। इसी तरह बालिका वर्ग में सौ मीटर लंबी दौड़ में साक्षी पाल, चार सौ मीटर लंबी दौड़ में पूजा यादव, दो मीटर मीटर दौड़ में प्रतिक्षा पाल, गोला थ्रो में कोमल यादव, तीन सौ मीटर दौड़ में रितू कुमारी का चयन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्ता...