रिषिकेष, अक्टूबर 18 -- डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एथलीट प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में भागीरथी सदन चैंपियन बना। शनिवार को डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रांगण में ध्वजारोहण से हुआ। इसके पश्चात आकर्षक मार्च पास्ट का आयोजन किया गया, जिसमें चारों सदनों भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी और पिंडर के विद्यार्थियों ने अनुशासन और एकता का प्रदर्शन किया। जयराम आश्रम के अध्यक्ष और विद्यालय प्रमुख ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि खेल जीवन के आवश्यक अंग हैं। ये न केवल शारीरिक रूप से व्यक्ति को सशक्त बनाते हैं, बल्कि मानसिक संतुलन, आत्मविश्वास और जीवन के अनुशासन को भी सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने व...