रामगढ़, अप्रैल 20 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर के एतियातू गांव के एक कुएं में गुरुवार संध्या एक पल्सर बाइक मिली। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल भदानीनगर ओपी को दी, इसके बाद पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया। तफ्तीश में पुलिस को मालूम पड़ा कि बाइक (जेएच01सीएफ-8522) पतरातू कटिया निवासी प्रमोद कुमार महतो की है, जिसे सूचना देकर ओपी बुलाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में प्रमोद ने बताया कि करीब 6-7 माह पूर्व उसकी पल्सर बाइक चोरी हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट उसने पतरातू थाने में की थी। भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रह्मव्रत कुमार ने कहा कि प्रमोद कुमार महतो के बयान के आधार पर पुलिस पड़ताल कर रही है। बताते चले कि खेत की सिंचाई के दौरान कुएं का पानी कम होने के कारण ग्रामीणों को बाइक नजर आई थी। संभावना जताया जा रहा है कि बाइक को छुपाने की नियत से कुएं में ...