मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- बोचहां। एतवारपुर ताज गांव में रविवार की देर शाम 14वां उर्से सलीम ए मिल्लत का आयोजन किया जाएगा। रात में सरकारे सुरकाहीं कॉन्फ्रेंस होगा। शहजादा ए सलीम ए मिल्लत अल्लामा मौलाना इमामुद्दीन अली अहमद ने बताया कि कार्यक्रम में शहजादा ए हुजूर शेरे बिहार पीरे तरीकत अल्लामा मौलाना अरशद रजवी व अल्लामा मौलाना अजहरुल कादरी भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...