मुंगेर, अक्टूबर 9 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जनता उच्च विद्यालय तौफिर दियारा में बुधवार को एनएसएस और रेड रिबन क्लब, मुंगेर की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर इंटेनसीफाइड कैंपेन 2025 का आयोजन किया गया। एचआईवी/एड्स से बचाव एवं नियंत्रण के प्रति छात्रों और आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुंगेर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक सह जिला नोडल पदाधिकारी डॉ मुनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के जोखिमों, रोकथाम तथा एचआईवी/एड्स (रोकथाम व नियंत्रण) अधिनियम 2017 के बारे में जानकारी देना है। निबंध प्रतियोगिता में जिले के 15 स्कूलों के छात्राओं ने लिया भाग: जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के 15 स्कूलों के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने निबं...