उरई, दिसम्बर 1 -- जालौन। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एड्स से बचाव, इसके लक्षण और उपचार संबंधी जानकारियां दी गईं। एचआईवी संक्रमण को लेकर फैली गलत धारणाओं को भी दूर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता ने कहा कि एड्स ऐसी बीमारी है, जिससे बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है। जागरूकता, सुरक्षित व्यवहार और समय पर जांच से इस संक्रमण को काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति समय पर उपचार और नियमित दवा लेने से सामान्य जीवन जी सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बीमारी को छिपाने के बजाय जांच कराएं और उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं का लाभ उठाएं। डॉ. सहन बिहारी गुप्ता ने कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने की...