हरदोई, दिसम्बर 1 -- हरदोई। जनपद में सोमवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। कलेक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली में आरआर इंटर कॉलेज व सीएस नेहरू डिग्री कालेज के एनसीसी कैडिटों ने प्रतिभाग किया। यह दिवस बाधाएं दरकिनार एच.आई.वी पर सशक्त प्रहार थीम के साथ मनाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवनाथ ने बताया कि एड्स ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करती है। इसके कारण वह अन्य किसी भी बीमारी की गिरफ्त में आसानी से आ जाता है। यह एक संक्रामक यौन रोग है जो कि एचआईवी ग्रसित के साथ असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाने से, एचआईवी संक्रमित रक्त के चढ़ाए जाने से, संक्रमित सुईयों एवं सीरिंज के साझा प्रयोग से तथा संक्रमित माँ से उसके होने वाले ...