अलीगढ़, मई 18 -- (अंतरराष्ट्रीय एड्स वैक्सीन दिवस) -मेडिकल स्टाफ को संक्रमण से बचा रही प्रोफिलेक्सिस -एड्स पीड़ित के इलाज के दौरान रहता संक्रमण का खतरा अलीगढ़। एड्स का कोई प्रभावी टीका विकसित नहीं हो सका है, लेकिन इसके संक्रमण से बचाव के लिए प्री-एक्सपोजर प्रोफिलेक्सिस दवा मेडिकल स्टाफ और जोखिम वाले समूहों के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय एड्स वैक्सीन दिवस पर यह चर्चा फिर जोर पकड़ रही है कि एड्स के खिलाफ टीका खोजने की रफ्तार तेज होनी चाहिए। एड्स से जुड़ी जागरूकता और इसके इलाज में हो रही प्रगति को रेखांकित करने के लिए हर साल 18 मई को इंटरनेशनल एड्स वैक्सीन डे मनाया जाता है। हालांकि, अब तक इस वायरस के खिलाफ कोई प्रभावी टीका विकसित नहीं हो सका है, लेकिन संक्रमण से बचाव के कुछ विकल्प जरूर उपलब्ध हैं। इनमें सबसे प्रमुख हैं प...