हाजीपुर, अगस्त 14 -- बिदुपुर,संवाद सूत्र। स्थानीय चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अंतर्गत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में एड्स,स्वास्थ्य, सफाई आदि के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार की अध्यक्षता में प्रो. निशांत नीलय एवं पूरे टीम के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों, जैसे वॉल-पेंटिंग, रेड-रन, रेड-रिबन क्विज तथा सभा के आयोजन के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य किया। प्राचार्य ने बताया कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अंतर्गत महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब के माध्यम से फैकल्टी एवं छात्र-छात्राओं के सहर्ष सहभागिता से एड्स तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गय...