कानपुर, दिसम्बर 1 -- कानपुर। एड्स दिवस पर एआरटी प्लस केंद्र जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गई। उपप्रधानाचार्या डॉ. ऋचा गिरि ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने एड्स से पीड़ित मरीजों का इलाज संवेदनशील हो करने के निर्देश दिए ताकि राष्ट्रीय कार्यक्रम को अधिक प्रभावी बनाया जा सके। एआरटी केंद्र के विषय में जानकारी दी गई। बताया कि अक्तूबर 2025 तक एआरटी केंद्र में 14625 मरीज पंजीकृत हैं। वहीं मेडिसिन विभाग में रोग से बचाव व इलाज संबंधी गोष्ठी आयोजित की गई। प्रमुख रूप से डॉ. बीपी प्रियदर्शी, विभागाध्यक्ष डॉ. सौरभ अग्रवाल, डॉ. एसके गौतम व डॉ. एमपी सिंह और डॉ. मधु आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...