चतरा, दिसम्बर 2 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, चतरा द्वारा सोमवार को ग्राम नावाडीह में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झालसा रांची के निर्देशन, माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के मार्गदर्शन तथा सचिव के नेतृत्व में आयोजित किया गया। शिविर में पीएलवी जनेश कुमार यादव, अभिषेक कुमार ठाकुर एवं रविकांत कुमार ने ग्रामीणों को एचआईवी/एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने बताया कि एड्स की जांच विभिन्न माध्यमों से की जाती है, जिसमें स्वास्थ्य जांच शिविर, परामर्श सत्र, जागरूकता रैली तथा सामुदायिक अभियान प्रमुख हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना, संक्रमित व्यक्तियों के साथ होने वाले भेदभाव को कम कर...