महोबा, दिसम्बर 2 -- महोबा, संवाददाता। विश्व एड्स दिवस के मौके पर शहर में स्कूली छात्रों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई। गोष्ठी में बीमारी के लक्षण व बचाव की जानकारी दी गई। स्कूलो में एड्स रोकथाम को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। सोमवार को जिला एड्स नियंत्रण सोसायटी व आशा ग्रामोत्थान संस्थान के बैनर तले जिला अस्पताल से छात्रों द्वारा रैली निकाली गई। सीएमओ डॉ.आशाराम ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जिला अस्पताल से आल्हा चौक, तहसील चौराहा, पुरानी प्राइवेट बस स्टैंड होते हुए जिला अस्पताल पहुंची जहां एड्स के लक्षण व बचाव पर जानकारी दी गई। जिला अस्पताल के डॉ.राजेश भट्ट ने कहा कि जागरुकता ही एड्स से मुख्य बचाव है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरुक होना पडे़गा। जिले में एड्स नियंत्रण को लेकर किए जा रहे का...