कानपुर, नवम्बर 30 -- कानपुर। विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर दबौली श्री पंचदेव मंदिर से कैंडल मार्च निकालकर लोगों को इस खतरनाक जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। जन जागृति मंच के अध्यक्ष विनोद मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. हेमंत मोहन, डॉ. आरती मोहन, और डॉ. रामनारायण द्विवेदी ने कहा कि एड्स से बचने के लिए सतर्कता ही एक मात्र उपाय है। उन्होंने एड्स पीड़ित मरीजों के प्रति दुर्भावना नहीं रखने की अपील की। इस अवसर पर वंदना गुंजन शर्मा, नीरज गुप्ता, विक्रांत चौहान, वेद प्रकाश अवस्थी, नीरज तोमर, अनूप तिवारी, आलोक मिश्रा, और प्रह्लाद दुबे उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...