रुडकी, दिसम्बर 1 -- मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में सोमवार को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय शिविर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी एवं गृह विज्ञान की प्रवक्ता अनु शर्मा ने स्वयं सेविकाओं को बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना, सही जानकारी फैलाना और समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना है। इस मौके पर विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा नाजिया और कक्षा 11 की छात्रा जसमीत कौर ने विश्व एड्स दिवस पर अपनी भाषण प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या भारती अग्रवाल, रितु यादव, बबीता त्यागी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...