लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- चंद्रशेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय जमुनाबाद में विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राथमिक विद्यालय विलियमगंज में एक दिवसीय एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एड्स जागरूकता रैली को डॉ. रविंद्रनाथ वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। उन्होंने ग्रामीणों को एड्स के संक्रमण, लक्षण और बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एड्स का वायरस शरीर में प्रवेश कर प्रतिरोधक क्षमता को धीरे धीरे कमजोर करता है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जैसे पेड़ के नीचे उगी झाड़ धीरे धीरे पेड़ को कमजोर कर देती है, उसी प्रकार यह वायरस भी शरीर की क्षमता को कम करता जाता है। इस अवसर पर डॉ. सतेन्द्र कुमार, डॉ. अनूप कुमार सहित सभी स्वयंसेव...