जौनपुर, दिसम्बर 2 -- जौनपुर, संवाददाता। दीवानी न्यायालय परिसर स्थित एडीआर केन्द्र पर सोमवार को विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि एड्स एक बहुत खतरनाक बीमारी है। इससे बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है। हालांकि कुछ मॉडर्न रिसर्च हुए हैं और जीन थेरेपी जैसे मेडिकल सिस्टम अच्छे दावों की मदद से डेवलप हुए हैं। यह एक ऐसी बीमारी है जो लाइफ फोर्स और इम्यूनिटी को कमजोर करती है। डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि एड्स सबसे पहले अफ्रीका में इंसानों और चिंपैंजी के कॉन्टैक्ट से फैला था। यह खून के जरिए, नेचुरल या अननेचुरल कॉन्टैक्ट से, इन्फेक्टेड सुई इस्तेमाल करने से, इन्फेक्टेड खून चढ़ाने से किसी भी तरह के कॉन्टैक्ट से ...