कानपुर, दिसम्बर 17 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। एड्स के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण, समय पर जांच व उपचार को मजबूत करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट में "सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा तक" के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने की। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही एड्स से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और एचआईवी से जुड़ी सही जानकारी आमजन तक पहुंचाएं। कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिदत्त नेमी एवं जिला क्षयरोग अधिकारी डा. सुबोध प्रकाश के नेतृत्व में किया गया। यूएचएम निदेशक डा. बीसी पाल, आईएमए अध्यक्ष डा. अनुराग मेहरोत्रा, सचिव डा. शालिनी मोहन, डफरिन एसआईसी डा. रूचि जैन, एसएसके प्रभारी डा. रिचा बाजपेई

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...