बुलंदशहर, अगस्त 16 -- स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को सहायता प्राप्त एडेड व राजकीय स्कूलों के बीच एक दिवसीय मैच खेला गया। मैच में शिक्षक एवं विभागीय कर्मचारियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखाई। मैच का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. विनीत बंसल ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि खेल हमें आपसी सौहार्द का संदेश देते है, यह मैच शिक्षकों को एक दूसरे के प्रति जुड़े रहने के लिए आयोजित किया गया। खेल कोई भी उसे खिलाड़ी हमेशा खेल की भावना से खेलें। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के कप्तान जितेंद्र कुमार शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और 140 रन बनाए। इसके जवाब में राजकीय विद्यालय की क्रिकेट टीम ने केवल 92 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय की टीम 48 रनों से विजयी रही। राजकीय के कप्तान विकास शर्मा ने 1...