बदायूं, जून 11 -- बदायूं, संवाददाता। एसएनसीयू में चार नवजात बच्चों की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एसएनसीयू को लेकर बीते दिन ऐडी हेल्थ बरेली ने निरीक्षण किया तो फिर इसके बाद डीजी हेल्थ ने प्रदेशभर के सीएमओ और सीएमएस के साथ जूम पर मीटिंग कर निर्देश दिये। जिसके बाद ऐडी हेल्थ बरेली ने जिला महिला अस्पताल से सीपैप मशीन और वेंटीलेटर की रिपोर्ट मांग ली है। जिससे महिला अस्पताल प्रशासन में हलचल मची हुई है। मंगलवार को ऐेडी हेल्थ बरेली मंडल बरेली डॉ. साधना अग्रवाल ने जिला महिला अस्पताल से रिपोर्ट तलब कर ली। ऐडी हेल्थ ने सीपैप मशीन व वेंटीलेटर की रिपोर्ट मांग ली है। जिसमें साफ हो गया है कि एसएनसीयू में वेंटीलेटर की सुविधा नहीं होती है यह सुविधा एमएनसीयू पर होती है या फिर हायर सेंटर पर होती है। इसके अलावा वर्तमान में जिला महिला अस्पताल में...