सहारनपुर, जनवरी 7 -- कड़कड़ाती ठंड में मरीज का हाल जानने को मंगलवार रात अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ रामानंद ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा सीएचसी अधीक्षक डॉ नितिन कुमार को आवश्यक निर्देश दिए। एडी हेल्थ ने करीब आधा घंटा निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों तथा नवजात शिशु केंद्र में एक नवजात के परिजनों से भी बातचीत कर उनका हाल जाना तथा मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा मरीजों के साथ कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए मरीजों को हर समय चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाए जाने पर वह संतुष्ट होकर लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...