अलीगढ़, मई 12 -- अलीगढ़। एडी हेल्थ कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है। टप्पल के पीपली गांव निवासी रामवीर चौधरी ने शिकायत में कहा है कि फार्मासिस्ट द्वारा पुलिस भर्ती री-मेडिकल में अभ्यर्थियों को डरा-धमका कर रुपये वसूले जा रहे हैं। कोरोना काल में अस्थायी रूप से जिला मुख्यालय से संबद्ध किए गए फार्मासिस्ट की तैनाती नियम विरुद्ध अभी भी बनी हुई है। आरोप है कि वह मेडिकल फिटनेस और स्थानांतरण से जुड़े कार्यों में भी आमजन से उगाही कर रहा है। पूर्व में सीएमओ को भी इसकी शिकायत दी जा चुकी है, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। रामवीर ने उसकी संबद्धता समाप्त करने और विभागीय कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एडी हेल्थ राजेश कटियार ने कहा कि मामला पुलिस जांच में है। अभी आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है।...