देवरिया, दिसम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। सहायक अध्यापक के पद पर कार्य करते हुए विद्यालय के प्रबंधक का दायित्व संभालने पर एक शिक्षक को एडी बेसिक सप्तम मंडल ने अपने कार्यालय में तलब किया है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबंधित शिक्षक को अपने स्तर से निर्देशित करने को कहा है। जिले के भटनी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में प्रबंधक हैं। साथ ही वह सलेमपुर क्षेत्र के एक स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर भी कार्यरत हैं। इसकी शिकायत कुछ दिन पहले मिश्रौली दीक्षित गांव के रहने वाले सुमंत कुमार दीक्षित ने सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक गोरखपुर से की थी। इसका संज्ञान लेते हुए सहायक शिक्षा निदेशक ने शिक्षक को 06 जनवरी 2026 को अपना पक्ष प्रस्तुत करने को कार्यालय में तलब किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...