फिरोजाबाद, नवम्बर 4 -- फिरोजाबाद। अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं आगरा जोन डा ज्योत्सना भाटिया ने मंगलवार को जनपद पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद उन्होंने सीएमओ कार्यालय पर स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच सरकार की मंशा के अलावा अन्य कई जानकारियां दीं। मंगलवार को अपर निदेशक आगरा से सीधे जिला मुख्यालय सीएमओ कार्यालय पहुंचीं। इसके बाद वह निरीक्षण के लिए शिकोहाबाद को रवाना हो गईं। जिला संयुक्त चिकित्सालय में उन्होंने अस्पताल के अंदर साफ सफाई के अलावा, दवाओं के रखरखाव, वार्ड में मरीज के भर्ती का इंतजाम, अभिलेखों का रख-रखाव के साथ-साथ उन्होंने मरीजों से भी बातचीत के दौरान समस्याओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौ...