बलिया, जुलाई 23 -- बलिया। अपर निदेशक चिकित्सा-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (आजमगढ़) डॉ. विजय कुमार सिंह ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में मानव संसाधनों, उपकरणों, मरीजों व तीमारदारों को मिलने वाली सुविधाओं का भौतिक सत्यापन किया। एडी ने खामियों को दूर कर व्यवस्था और बेहतर करने का निर्देश सीएमएस डॉ. एसके यादव को दिया। उन्होंने अस्पताल के ओपीडी, एक्स रे, अल्ट्रासाउंड कक्ष, आपरेशन थियेटर, डायलिसिस, सीटी स्कैन व पैथालाजी का निरीक्षण किया। उन्होंने हड्डी वार्ड, बच्चा वार्ड, मेडिकल वार्ड व सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण किया और मरीजों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...