प्रयागराज, अगस्त 19 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (एडीसी) बेनीगंज के विधि संकाय में दाखिले के लिए मेरिट दो अंक लुढ़क गई है। एलएलबी प्रथम वर्ष (सत्र 2025-26) में प्रवेश के लिए चयनित अभ्यर्थी, जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में 140 अंक या उससे अधिक प्राप्त किए हैं, वे 20 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच कॉलेज परिसर में उपस्थित हों। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र, अंक पत्र, प्रमाणपत्रों की मूल व छायाप्रति, 4 रंगीन फोटो तथा आवश्यक शुल्क के साथ आना अनिवार्य है। प्रवेश के समय माइग्रेशन, टीसी, चरित्र प्रमाण पत्र और आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा। इविवि एवं कॉलेजों का नया कटऑफ इविवि: बीए में अनारक्षित वर्ग 368.92, ओबीसी 337.54, ईडब्लयूएस 362.47, एससी 295.53 और एसटी के सभी। एडीसी: बीकॉम सभी वर्ग 120, बीएससी 100, बीए मे...