प्रयागराज, अप्रैल 29 -- इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह हुआ। प्राचार्य प्रो. अतुल कुमार सिंह ने मां कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्नातक एवं परास्नातक के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर परास्नातक के 197, स्नातक के 84 तथा विधि स्नातक एवं परास्नातक के 186 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. इंदू गोयल, प्रो. जया मुखर्जी, प्रो. नीना शुक्ला, प्रो. अंजना, प्रो. अर्चना, प्रो. इंदू शर्मा आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...