गुड़गांव, जुलाई 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुड़गॉव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (जीआईए) का एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को एडीसी वत्सल वशिष्ठ से उनके कार्यालय में मुलाकात की। जीआईए अध्यक्ष जेएन मंगला ने एडीसी को उद्योगों की समस्याओं से अवगत कराया। मंगला ने कहा कि उद्योग क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं करवाए जा हो रहे है। इसके बारे में कई बार लिखित में विभाग को देने के बाद सुनवाई नहीं हुई। महासचिव सुमित राव ने बताया कि डीएलजीसी और डीएलसीसी बैठक के अध्यक्ष के रूप में वह वहां उठाए गए उद्योगों से संबंधित मुद्दों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करेंगे। एडीसी ने जीआईए की ओर से उद्योगों की समस्या की सराहना की। उद्योगों से संबंधित मुद्दों का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जीआईए के कार्यकारणी सदस्य मुकुल गुप्ता में उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्...