कौशाम्बी, फरवरी 18 -- योजनाओं में लापरवाही बरतना अपर जिला पंचायत राज अधिकारी (एडीपीआरओ) को महंगा पड़ गया। नाराज डीएम ने अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को आरोप पत्र थमा दिया। साथ ही सात दिन में जवाब भी मांगा है। चेतावनी दी गई है कि जवाब नहीं मिला तो कार्रवाई के लिए संस्तुति कर दी जाएगी। अपर जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार यादव के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। समीक्षा के दौरान पाया गया कि वह योजनाओं की मानीटरिंग सही तरीके से नहीं कर रहे हैं। वह मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। कामन सर्विस सेंटर 29 बनने हैं अभी तक दस ही सेंटर बन सके हैं, स्वामित्व योजना में भी वह दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। 82 ग्राम पंचायतों में घरौनी का वितरण होना है, लेकिन प्रगति 34 प्रतिशत ही है। पंचायत भवनों के निर्माण के लिए दो ग्राम पंचायतों में दिसंबर माह में अवमुक्त की गई ध...