लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- परिवहन विभाग से वाहन चलाने का लाइसेंस लेने से पहले अब वाहन चलाने का प्रशिक्षण लेना होगा। यह प्रशिक्षण एडीटीसी सेंटर (प्रत्यायन चालन प्रशिक्षण केन्द्र) पर दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद यहीं पर टेस्ट होगा। टेस्टपास होने के बाद ही लाइसेंस के लिए आवेदन होगा और लाइसेंस जारी होगा। जल्द ही इस सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा। वाहन चलाने का लाइसेंस (डीएल) के लिए आवेदन करने के बाद अब तक एआरटीओ कार्यालय परिसर में ही आरआई वाहन चलाने का टेस्ट लेते थे। इसके बाद ही लाइसेंस जारी होता था। अब सरकार ने वाहन चलाने का लाइसेंस जारी करने से पहले प्रशिक्षण जरूरी कर दिया है। यह प्रशिक्षण एडीटीसी सेंटर में दिया जाएगा। निजी क्षेत्र का यह सेंटर विभाग की देखरेख में संचालित किया जाएगा। एआरटीओ प्रशासन शांतिभूषण ने बताया कि हल्के मोटर वाहन...