मैनपुरी, जनवरी 12 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सोमवार को नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें छात्राओं को बाल-विवाह व नशामुक्ति के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व एडीजे कमल सिंह ने बाल-विवाह निरोधक अधिनियम 2006, बाल-विवाह से होने वाले दुष्परिणाम, दहेज एक्ट, घरेलू हिंसा, पोस्को एक्ट के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के अधिकार संबंधी कानून की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बाल-विवाह व नशामुक्ति पर नुक्कड़ नाटक पेश किए गए। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में बताया गया। इस दौरान कॉलेज की छात्राओं द्वारा नगर में जागरूकता रैली निकाली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...