गोरखपुर, मई 4 -- गोरखपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी के निर्देशन में शनिवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंकज श्रीवास्तव द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान पाकशाला, पाठशाला, नव निर्मित महिला बैरक, पुरुष बैरक, बच्चा बैरक, चिकित्सालय व लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया तथा समक्ष आई कमियों के सुधार के लिए निर्देशित किया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक को यह भी निर्देशित किया गया कि जिन बंदी के पास अधिवक्ता नहीं है या ऐसे बंदी जो जमानतदार के अभाव में अभी तक जेल में निरुद्ध हैं, उनका प्रार्थना पत्र तैयार कराकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपलब्ध कराएं। जिससे उन बंदियों के मुकदमों में अधिवक्ता नियुक्त हो सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...