सीतापुर, अगस्त 2 -- सीतापुर, संवाददाता। अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी द्वारा शुक्रवार को राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान को सफल बनाये जाने हेतु एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें अधिवक्ताओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर सभी मध्यस्थ अधिवक्ताओं को निर्देश दिये गये कि राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक पत्रावलियों के निस्तारण के लिए तेजी से प्रयास करें। इसके अलावा अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी द्वारा शुक्रवार को जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। नालसा की योजना नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 के अंतर्गत रक्षा कर्मियों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवार जन को प्रभावी विधिक सहायता देने के लिए इस लीगल सर्विस क्लीनिक ...