मैनपुरी, मई 3 -- मैनपुरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व एडीजे कमल सिंह शुक्रवार को जिला कारागार में पहुंचे और निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला कारागार की व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने बैरक संख्या 1, 2 व पाकशाला, महिला बैरक, बच्चा बैरक व अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां एडीजे को खाने पीने की व्यवस्था सही मिली। इस दौरान उन्होंने कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। इस अवसर पर जेलर वीके गौतम, डिप्टी जेलर रतन प्रिया, डा. आशुतोष मिश्रा, एलएडीसीएस चीफ हृदय कुमार चतुर्वेदी व कार्यालय लिपिक देवेंद्र सिंह मौजूद रहे। फोटो-18-शुक्रवार को जिला कारागार का निरीक्षण करते एडीजे कमल सिंह व अन्य अधिकारी। आज बिजली रहेगी बाधित मैनपुरी। आरडीएसएस योजना के तहत 3 मई को सिविल लाइन बिजली घर से पोषित जिला अस्पताल फीडर व टाउन टू फीडर की सप्लाई बाधित र...