रामपुर, जून 14 -- एडीजी रेलवे प्रकाश डी मुरादाबाद मंडल में निरीक्षण पर है। बृहस्पतिवार को उन्होंने मुरादाबाद मंडल में अधिकारियों के साथ अपराध की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए थे। इसी में शुक्रवार को वह रामपुर पहुंचे। उनके साथ एसपी रेलवे आशुतोष शुक्ला और सीओ रेलवे अनिल कुमार वर्मा भी मौजूद रहे। एडीजी रजा लाइब्रेरी पहुंचे। उन्होंने वहां पुस्तकों और रजा लाइब्रेरी के बारे में जानकारी ली। इस दौरान थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने एडीजी को रामपुरी चाकू भेंट किया। इसके बाद वह कोठी खास बाग पहुंचे। करीब दो घंटे से अधिक रूकने के बाद वह वापस रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...