बरेली, जुलाई 1 -- एडीजी जोन कार्यालय में अर्दली राजू के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को जोन कार्यालय में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीजी रमित शर्मा ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सभी ने उनके स्वस्थ एवं सुखद भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जोन की विशेष कार्यधिकारी कल्याण (ओएसडी) संजू यादव, स्टॉफ ऑफिसर धर्मेन्द्र कुमार राय, सीओ (गोपनीय) मो. शुएब एवं कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...