बदायूं, नवम्बर 20 -- बदायूं। एडीजी यातायात उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ में यातायात जागरूकता अभियान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभाग करने वाले ट्रैफिक कर्मियों को सड़क हादसों को रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। लखनऊ में आयोजित जागरुकता अभियान समारोह में एडीजी यातायात ने सर्वाधिक दुर्घटना वाले जिलों में व्यापक रुप से सड़क सुरक्षा अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर ट्रैफिक कर्मियों को हादसों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक टिप्स दिए गए। सर्वाधिक दुर्घटना वाले जिलों में शुमार बदायूं जिला 18 वें नंबर पर होने के कारण 11 टीम बनाने के निर्देश दिया गया। यह टीम क्रिटिकल कॉरिडोर के नाम से जानी जाएगी। यह टीम सड़क हादसों को रोकने के लिए काम करेगी। हादसों को रोकने में सराहनीय भूमिका निभाने और यातायात निय...